18 ग्राम स्मैक के साथ नरेश को पुलिस ने दबौचा: 5 किलो गांजे के साथ आकाश को पकड़कर NDPS एक्ट के तहत कार्यवाही

शिवपुरी। खबर शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र से आ रही ​है। जहां पुलिस ने नशे के बिरूद्ध कार्यवाही करते हुए दो अलग अलग स्थानों पर से आरोपियों को गिरफ्तार कर माल को बरामद कर लिया हैै। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में ले लिया हैै।

जानकारी के अनुसार कोतवाली पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना पर से एसआई दीपक पलिया और अन्य स्टाफ को भेजकर कर एबी रोड तिराहा ग्रान व्यू होटल के पास बड़ौदी भेजकर एक संदिग्ध को पकड़ा था। चेकिंग के दौरान आरोपी के पास से पुलिस ने 18 ग्राम स्मैक जब्त की थी। स्मैक की कीमत 1 लाख 80 हजार रुपए आंकी गई है। आरोपी ने अपना नाम नरेश राठौर पुत्र बारेलाल राठौर उम्र 38 साल बताया है।

इसके साथ ही पुलिस ने बीते रोज मुखबिर की सूचना पर से रातौर रेल्वे अंडर ब्रिज के पास एक ऑटो चालाक के पास से 5 किलो 300 गांजे बरामद की है। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम आकाश धानुक पुत्र प्रकाश धानुक निवासी फि​जीकल बताया।
पुलिस ने 50 हजार रुपए की कीमत का गांजा और 1 लाख रुपए की कीमत के ऑटो को जब्त किया। दोनों ही मामलों में कोतवाली पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *