होटल राज पैलेस के मैनेजर को 4 लोगों ने पीटा: रूम न देने को लेकर भड़के आरोपी, CCTV में कैद, FIR

शिवपुरी। खबर शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां राजपैलेस होटल में रूम न मिलने से भड़के कुछ युवकों ने होटल मैनेजर के साथ बीते रात मारपीट कर दी। बता दें मैनेजर के साथ हुई मारपीट का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है। मैनेजर की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने 4 लोगों के खिलाफ मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार होटल राजपैलेस के मैनेजर कमलेश जयसिंघानी पुत्र खियाराम जयसिंघानी उम्र 45 साल शुक्रवार रात कोतवाली में पहुंचकर शिकायत दर्ज बताया कि रात करीब 12 बजे पर वह रिशेप्शन के काउंटर पर बैठा था। तभी विशाल तोमर, हरदीप सिंह सरदार, पारस सरदार और उनका एक अन्य साथी आए और होटल का रूम मांगने लगे।
इसके बाद उसने लोकल पब्लिक को रात्रि में रुकने के लिए रूम नहीं देने की बात कह दी थी। इसी बात पर भड़के विशाल तोमर, हरदीप सिंह सरदार, पारस सरदार उसके साथ मारपीट करना शुरू कर दी थी। उसे बचाने आए होटल के स्टाफ बीरेन्द्र रजक के साथ भी मारपीट कर दी।
मौके पर होटल मालिक ने पहुंचकर मुझे व स्टाफ को बचाया। कोतवाली पुलिस ने इस मामले विशाल तोमर, हरदीप सिंह सरदार, पारस सरदार और एक अन्य के खिलाफ मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।
