कोतवाली थाने के पास भड़की आग: मौके पर पहुुंची फायर बिग्रेड ने पाया काबू

शिवपुरी। खबर शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां कोतवाली से सटे पुराने महिला थाना परिसर में शनिवार को आग लग गई। आग की चपेट में एक बस और एक कार आ गई। आग पर समय रहते फायर ब्रिगेड की मदद से काबू पा लिया गया, नहीं को बड़ी हानि होती।
जानकारी के अनुसार पुलिस द्वारा जब्त किए हुए वाहनों को पुराने महिला थाना परिसर में खड़ा किया गया था। शनिवार को यहां कचरे में आग लग गई। आग को बढ़ता देख पुलिसकर्मी ने तत्काल फायर बिग्रेड को सूचना दी, साथ ही आग पर काबू पाने के जतन करने लगे। हालांकि कचरे के कारण आग तेजी से फैली और यहां खड़ी एक बस और कार को चपेट में ले लिया। फायर बिग्रेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। समय रहते आग पर काबू पाने से बड़ी घटना होने से बच गई है।
Advertisement