शादी में शराब पीकर युवक की तबीयत बिगड़ी: मेडीकल कॉलेज रैफर, शराबी का भाई ऐम्बुलेंस लेकर भाग गया

शिवपुरी। खबर जिला अस्पताल से आ रही है। जहां बीते रात शराबी युवक रात दो बजे जिला अस्पताल की एम्बुलेंस लेकर भाग गया। इस दौरान रास्ते में एम्बुलेंस टकराने के कारण क्षतिग्रस्त भी हो गई। इसके बाद शराब युवक एम्बुलेंस को मेडिकल कॉलेज के बाहर छोड़कर निकल ही रहा था कि एम्बुलेंस के ड्राइवर ने जाकर शराबी युवक को पकड़ कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार बीते रोज जिले के सिरसौद में जाटव परिवार में युवती की शादी थी। वहां इस दौरान युवकों ने शराब पी ली। इससे रात करीब 1 बजे लड़की के चचेरे भाई श्रीलाल जाटव उम्र 36 साल की एकाएक तबीयत बिगड़ गई। इसके बाद श्रीलाल जाटव को एम्बुलेंस की मदद से मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया था। उस वक्त श्रीलाल की बुआ का लड़का अरुण जाटव निवासी बेडारी भी वहां मौजूद था। तब अरुण परिसर में खड़ी एंबुलेंस में चाबी लगी दिख गई, तो वो उसमें बैठा और उसे स्टार्ट कर मेडिकल कॉलेज की ओर बढ़ गया।

घटना में एबुलेंस के ड्राइवर बल्लू का कहना है कि वह रात में बड़ी एम्बुलेंस को ग्वालियर निकालने के बाद थोड़ी वॉशरूम चला गया। तब चाबी एंबुलेंस में ही लगी रह गई थी। जब में वापस लौटा तो देखा एंबुलेंस नहीं थी। फिर मुझे मेडिकल कॉलेज से फोन आया, जहां एम्बुलेंस मेडिकल कॉलेज के पास क्षतिग्रस्त अवस्था में मिली। तब मौके से अरुण जाटव को पकड़कर पुलिस के सुपुर्द किया।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *