पाईप से भरे ट्रक में भड़की आग: सुभाषपुरा पुलिस ने फायर बिग्रेड की मदद से पाया आग पर काबू

शिवपुरी। खबर जिले के सुभाषपुरा थाना क्षेत्र से है। जहां धोलागढ़ फाटक के पास एक पीवीसी पाइप से भरे ट्रक में अचानक से भीषण आग भड़क गई। आग की सूचना लगते ही सुभाषपुरा थाना पुलिस ने तत्काल फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया। इस घटना में ट्रक में भरे पीवीसी पाइप जलकर खाक हुए हैं।
जानकारी के अनुसार मालनपुर से पीवीसी पाइप भरकर ट्रक UP93AT5556 इंदौर की ओर जा रहा था। इसी दौरान अज्ञात कारणों के चलते ट्रक के केबिन में आग भड़क गई इसके बाद आग देखते ही देखते पूरे ट्रक में लग गई। बता दें ट्रक के केबिन में भड़की आग देखते हुए घाटीगांव गांव के रहने वाले ट्रक के मालिक व ड्राइवर गजेंद्र सेन पुत्र सरवन सेन ने ट्रक को सड़क किनारे खड़ा कर ट्रक से उतरकर अपनी जान बचाई थी।
सुभाषपुरा थाना प्रभारी कुसुम गोयल ने बताया कि रात 12 बजे ट्रक में आग भड़कने की सूचना तत्काल मिल गई थी इसके चलते समय रहते फायर ब्रिगेड को बुलाकर ट्रक में भड़की आग पर काबू पा लिया गया था पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी।