किसान के घर से अनाज की बोरी और नगदी 35 हजार चोरी: पेट्रोलपंप के CCTV में कैद

शिवपुरी। खबर जिले के पोहरी थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां मचाखुर्द गांव में एक किसान के घर से चोर अनाज से भरी 50 किलो की बोरी और 35 हजार रुपए चुराकर ले गया। चोर किसान के घर के पास पेट्रोल पंप के सीसीटीवी में कैद हुआ है। पीड़ित ने इसकी शिकायत पोहरी थाने में दर्ज कराई है। पुलिस ने चोरी के मामले की पड़ताल शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार बालकृष्ण पुत्र खैमाराम ओझा उम्र 64 साल निवासी मचाखुर्द शिवपुरी रोड़ भूसा फैक्ट्री के पास ने बताया कि पेशे से किसान है और फुटकर अनाज खरीदने का काम भी करता है। गुरुवार की रात 10 बजे वह खाना खाकर सो गया था। सुबह पांच बजे देखा तो घर के पिछले हिस्से के एक कमरे का ताला टूटा हुआ पड़ा था। कमरे जाकर देखा तो उसमे रखी सरसों की पचास किलो की बोरी गायब थी साथ ही टेबल की दराज में रखे 35 हजार रूपए भी चोरी हो चुके थी।
बताया कि चोर घर के पास पैट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी में कैद हुआ है। बता दें कि पोहरी थाना पुलिस ने शिकायती आवेदन और सीसीटीवी के आधार पर चोर की तलाश शुरू कर दी है।