बहू ने सास से मूंह चलाया तो सास ने केरिसीन डालकर खुद को किया आग के हवाले, ग्वालियर रैफर

शिवपुरी। खबर जिले के बैराड़ थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां केमई गांव में एक 40 वर्षीय महिला ने केरोसीन डालकर खुद को आग के हवाले कर दिया। घर में मौजूद सदस्यों ने महिला में लगी आग को बुझाया। परिजन महिला को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे थे। जहां डॉक्टरों ने जांच के दौरान पाया कि महिला 80 फीसदी तक जल चुकी थी। इसके चलते बेहतर उपचार के लिए महिला को ग्वालियर रेफर कर दिया गया है।

जानकारी के अनुसार केमई गांव की रहने वाली 40 वर्षीय रेखा जाटव के कोई संतान नहीं है। आज शुक्रवार की सुबह रेखा का किसी बात को लेकर उसकी भतीजी बहू से मुंह बाद हो गया था। भतीजी बहू ने रेखा से कुछ कड़वे शब्द बोल दिए थे। जो रेखा को नागवार गुजरे और उसने घर में रखे केरोसीन को अपने ऊपर उढेलकर खुद को आग लगा ली। रेखा जाटव के पति कल्याण जाटव का कहना है कि जिस वक्त यह घटना घटी उस वक्त वह घर में मौजूद नहीं था।

इस मामले में बैराड़ थाना प्रभारी मनोज राजपूत का कहना है कि महिला की प्री एमएलसी जिला अस्पताल में कराई गई है। महिला 80 फीसदी जली है। डॉक्टरों ने उसे ग्वालियर रेफर कर दिया है। महिला के बयानों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *