सत्यम धाकड़ मोबाईल पर चला रहा था IPL सट्टा: पुलिस ने APPLE कंपनी के MOBILE के साथ किया गिरफ्तार

शिवपुरी। खबर देहात थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां पुलिस ने मैच पर सट्टा लगवा रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी आईपीएल मैच पर सट्टा खिलवा रहा था। जिसके कब्जे से एक एप्पल कंपनी का मोबाईल जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार देहात थाना प्रभारी जितेंद्र मावई ने बताया की आरोपी सत्यम धाकड पुत्र नरेन्द्र धाकड निवासी नवाव साहव रोड थाना कोतवाली को मोवाईल पर आईपीएल पर सट्टा खिलाए जाने पर उसके कब्जे से एक एप्पल कम्पनी का मोवाइल कीमत 35 हजार रूपए का जप्त कर आरोपी के विरूद्ध सट्टा एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी जितेन्द्र सिंह, केशव सिंह राजावत, विनय कुमार सिंह, प्रशांत जादौन, मनीज कुमार थाना देहात की मुख्य भूमिका रही है।
Advertisement