315 बोर देशी कट्टा और 2 जिंदा कारतूस के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

शिवपुरी। खबर जिले के करैरा थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां करैरा थाना पुलिस ने अवैध हथियारों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए एक 315 बोर की देशी बंदूक 2 जिन्दा कारतूस के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। बरामद मामल की कुल कीमत 10 हजार 500 रूपए है।

जानकारी के अनुसार करैरा पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति देशी 315 बोर की बंदूक लिये अपराध करने की नियत से कंजर डेरा के पास हाईवे हार्डवे रोड करैरा पर खड़ा है इसके बाद पुलिस तस्दीक करने कंजर डेरा के पास हाईवे रोड करैरा पर पहुंचे तो एक व्यक्ति बंदूक लिए खड़ा मिला जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा। जिसे पुलिस ने पकड़कर पूछताछ की।

आरोपी दीपक उर्फ रायडू जाटव पुत्र अशोक जाटव उम्र 24 वर्ष निवासी चंगेर पहाडिया करैरा से 315 बोर की देशी बंदूक और 315 बोर के 2 जिन्दा कारतूस कीमत 10 हजार 500 रूपए को बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 25/27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध क्र0 234/24 पंजीबद्ध किया गया।

कार्यवाही में थाना प्रभारी सुरेश शर्मा, केपी शर्मा, प्रवीण त्रिवेदी, शरद कुमार,राजेन्द्र यादव, चन्द्रशेखर मीणा,राधेश्याम जादौन, आलौक जैन, ओमप्रकाश रावत की अहम भूमिका रही।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *