खेत पर बनी किसान की झोंपड़ी में भड़की आग: जलकर राख, 1 लाख का नुकसान

शिवपुरी। खबर जिले के तेंदुआ थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां राजगढ़ गुरीला गांव में बीति शाम किसान के खेत में बनी झोपड़ी में आग भड़क गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड ने आग पर काबू पाया। आगजनी की इस घटना में किसान को करीब एक लाख का नुकसान हुआ है। किसान की झोंपड़ी में रखा हुआ सब सामान जलकर राख हो गया है।
जानकारी के अनुसार किसान केशव परिहार ने बताया कि उसके खेत पर एक झोंपड़ी बनी है, जिसमें अचानक शॉर्ट सर्किट की बजह से आग लग गई। जिसकी सूूचना तत्काल फायर बिग्रेड को दी। फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर पूरी तरीके से काबू पा लिया लेकिन तब तक झोपड़ी और झोपड़ी में रखा सारा सामान जलकर पूरी तरीके से खाक हो चुका था। आगजनी की इस घटना में झोपड़ी में रखी 6 क्विंटल मूंगफली, 1 क्विंटल सोयाबीन, 4 क्विंटल चना, 4 कट्टे खाद और 4 हजार केश जलकर खाक हो गया। आगजनी की सूचना के बाद पटवारी ने मौके का मुआयना कर लिया है।
