पिता ने अपने ही बेटे पर किया चाकू से हमला: मां बचाने आई तो उसे भी पीट दिया

शिवपुरी। खबर जिले के देहात थाना क्षेत्र की जवाहर कालोनी में गुरुवार की देर शाम एक पिता ने शराब के नशे में पुत्र पर चाकू और हंसिए से हमला कर घायल कर दिया इस दौरान पुत्र को बचाने आई मां और उसके आई के साथ भी मारपीट कर दी।

जानकारी के अनुसार शीला कुशवाह निवासी जवाहर कालोनी ने बताया कि गुरुवार की शाम को उसके पति बलराम कुशवाह ने कूलर में पानी भरने की मामूली बात को लेकर शराब के नशे में उसके पुत्र कपिल कुशवाह पर चाकू और हंसिए से हमला कर दिया।

इस दौरान पुत्र को बचाने में पति ने उसके और उसके दूसरे पुत्र के साथ भी मारपीट कर दी। बाद में सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल शिवपुरी में भर्ती कराया गया है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *