चचेरे भाई और फूफा ने मिलकर 14 साल की किशोरी का अपहरण किया,भतीजे के खेत में RAPE किया,6 घंटे में गिरफ्तार

शिवपुरी। खबर जिले के करैरा थाना क्षेत्र के छिरारी गांव से आ रही है। जहां एक 14 साल की किशोरी के अपहरण के मामले को पुलिस ने महज 6 घंटे में ही किशोरी को दस्त्याब कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में तीन आरोपी है। जिसमें से एक आरोपी ने किशोरी के साथ रेप की बारदात को अंजाम दिया। तीनों आपस में रिश्तेदार है।

जानकारी के अनुसार बीते 26 मार्च को 14 साल की किशोरी निवासी छिरारी थाना करैरा के परिजनों ने पुलिस थाने में शिकायत करते हुए बताया कि उसकी 14 साल की नााबालिग किशोरी को संदेही संजू परिहार पुत्र धनपाल परिहार निवासी ​ग्राम छिरारी बहला फुसलाकर भगाकर ले गए। इस मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 363 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया था।

इस मामले में किशोरी के नाबालिग होने के चलते पुलिस ने इस मामले में गंभीरता​ दिखाते हुए तत्काल किशोरी की तलाश की तो पुलिस ने महज 06 घण्टे के अंदर दस्तयाव किया गया व अपह्रता के कथन लिये गये जिसने अपने कथन में गांव से मेला देखकर वापस आते समय गांव के संजू परिहार, गिल्ला पुत्र दोलत परिहार व संजू का फूफा मोहन परिहार नि0 दबरा दिनारा से मिलना व तीनो के द्वारा मोटर सायकिल पर बैठा कर जंगल की तरफ नर्सरी में ले जाना व संजू परिहार के द्वारा खेत में ही किशोरी के साथ रेप की बारदात को अंजाम दिया।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *