शिवपुरी पहुंचे ज्योतिरादित्य सिंधिया: बदले बदले दिखे रंग, चुनाव नहीं युद्ध की रणभूमि, भाजपा के पदाधिकारी सेना के योद्धा है

शिवपुरी। आज होली के बाद शिवपुरी आए केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया शिवपुरी में होली मिलन समारोह में शामिल हुए। इस दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया बदले बदले और अलग अंदाज में नजर आए। पिछली मिली हार के बाद इस बार का चुनाव को उनके द्वारा युद्ध की रणभूमि में तब्दील कर दिया गया है। इस बार वह अपने संसदीय क्षेत्र को किला मानकर प्रत्येक पोलिंग पर भाजपा के पदाधिकारियों में सेना के योद्धाओं की तरह तैनात रहने के लिए जोश भर रहे हैं।

बता दें केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, सिंधिया राजवंश की ओर से गुना लोकसभा से हारने वाले पहले सदस्य हैं। जबकि अब तक के हुए कई चुनावों में सिंधिया राजवंश परिवार के किसी भी सदस्य को हार का सामना नहीं करना पड़ा था। यही वजह है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने इस चुनाव को रणभूमि में तब्दील किए हुए हैं।

किले का संरक्षण करना है- ज्योतिरादित्य सिंधिया
बता दें कि गुना-शिवपुरी-अशोकनगर लोकसभा सीट में शिवपुरी जिले की तीन विधानसभा सीट आती हैं। इन तीनों विधानसभा में 900 पोलिंग बूथों पर मतदान होना है। केंद्रीय मंत्री इन 900 पोलिंग बूथों पर अपने सेनापतियों के मजबूत सैनिकों की तैनाती की तैयारी कर रहे हैं। शिवपुरी में हाल ही में हुए एक कार्यकर्ताओं की साथ हुई बैठक में उन्होंने भाजपा के सात मोर्चों के अध्यक्षों को सेनापति नाम से नवाज दिया।

उन्होंने कहा कि सभी 7 मोर्चों के अध्यक्ष उनके सेनापति हैं। शिवपुरी जिले की तीन विधानसभाओं की 900 पोलिंग बूथ है। उन्हें मजबूत करने के लिए सातों सेनापति अपनी अपनी सेना में से दो-दो सेनापति 900 पोलिंग बूथ पर तैनात होने चाहिए। जिससे सातों सेनापति के कुल 14 सेनापति प्रत्येक पोलिंग बूथ तैनात रह सकें। उन्होंने सातों मोर्चों के अध्यक्षों से कहा कि मुझे ऐसे सेनापति चाहिए जो किले की रक्षा कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि 7 मई तक किले का संरक्षण करना है।

गौरतलब केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने विधानसभा चुनाव के साथ ही क्षेत्र में अपनी गतिविधि को बड़ा दी है। विधानासभा चुनाव में उनके द्वारा जिले की सभी विधानसभा में ताबड़तोड़ सभाएं की थी और अब प्रदेश में सरकार बनने के बाद सिंधिया द्वारा अपने चुनाव को भारी मतों से जीतने के लिए चुनावी रण की विषाद बिछानी शुरू कर दी गई है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *