जल संकट से जूझ रही है पोहरी विधानसभा: विधायक कैलाश ने लिखा कलेक्टर को पत्र

शिवपुरी। खबर जिले के पोहरी विधानसभा क्षेत्र से आ रही है। जहां बीते रोज बिजली की समस्या को लेकर विधायक कैलाश कुशवाह ने कलेक्टर को फोन लगाकर बिजली विभाग के कर्मचारीयों को दुरूष्त करने की मांग की थी। इसका एक वीडियो बनाकर उन्होंने खुद भी शोसल मीडिया पर डाला था। परंतु उसके बाद भी उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो अब कैलाश कुशवाह ने कलेक्टर को पत्र लिखकर लोगों को पानी की समस्या से निजाद दिलाने की मांग की है।
पत्र के जरिए विधायक कैलाश कुशवाह ने कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी को अवगत कराते हुए लिखा कि मेरे विधानसभा में पानी की कमी के कारण ग्रामीणों को पानी की समस्या से जूझना पढ़ रहा है। ग्रामीण सहित पशुओं के पीने के पानी की अति आवश्यकता है। गर्मी का मौसम होने कारण पानी का वाटर लेवल नीचे जा रहा है जिसके कारण से बोर व हैण्ड पंप में पानी कम हो गया है, इससे ग्रामीणजनों को पर्याप्त पानी प्राप्त नहीं हो पा रहा है। हैण्डपंपों व बोर में कम लाइन होने के कारण से पर्याप्त पानी नहीं आ पा रहा है मोटर व पाइपों एवं केबल की भी गंभीर समस्या बनी हुई। विधानसभा क्षेत्र पोहरी में आदिवासी ग्रामों की संख्या अधिक है तथा आदिवासी ग्रामों में पानी की अधिक समस्या है।
विधायक ने कलेक्टर से अनुरोध किया है कि मेरे विधानसभा क्षेत्र की पंचायतों में मोटर व पाइपों एवं केबल अधिक मात्रा में उपलब्ध कराए जाए जिससे पानी की समस्या का शीघ्र निराकरण किया जा सकें। अतः कृपया इस संबंध में शीघ्र कार्रवाई करने का आग्रह किया है। इसके अतिरिक्त विधायक ने पानी की समस्या से जूझ रही पंचायतों की सूची भी सौंपी है।