शहर में होली की धूम: शांति से मनाएं त्यौहार,चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात, हुडदंग किया तो खैर नहीं

शिवपुरी। आज शिवपुरी में रात्रि 11 बजे के बाद होलिका दहन किया जाएगा। उसके बाद कल रंग उत्सव की धूमधाम से शुरूआत होगी। इसे लेकर बाजार में रंग गुलाल और पिचकारीयों की दुकानें सजी हुई है। जिनपर से लोग जमकर खरीददारी कर रहे है। होली की शाम से पहले बाजार गुलजार है। बाजार में लोग रंग-गुलाल, मिठाई लेने पहुंच रहे हैं। होली बच्चों का सबसे पसंदीदा त्योहार माना जाता है। होली खेलने की तैयारी के लिए बच्चे भी अपने परिजनों के साथ बाजार में पिचकारी रंग गुलाल लेने पहुंच रहे हैं। वहीं महिलाओं में भी होली को लेकर उत्साह देखा जा रहा है। महिलाएं दोपहर बाद से होलिका के पूजन की तैयारी में जुट गई हैं।

10 रुपए से लेकर 2050 रूपए तक बाजार में पिचकारी
बच्चों के लिए कई तरह की पिचकारी बाजार में बिक रही हैं। पिछली बार की तुलना में दामों में भी इजाफा हुआ है। बाजार में इस बार 10 रूपए से लेकर 2050 रूपए तक की पिचकारी मिल रही है। बता दें इस बार की होली चुनावी साल में आई है। इस होली में मोदी की बड़ी पिचकारी धूम मचाए हुए है। भाजपा से जुड़े लोग अपने व अपने बच्चों के लिए विशेष तौर पर 400 रूपए खर्च कर मोदी पिचकारी खरीद रहे हैं। इसके अतिरिक्त बाजार मुखौटा और सिर पर लगाने वाली बिग की भी खूब मांग उठ रही है। वहीं बाजार में रंग-गुलाल के साथ मिठाई की दुकानों पर लोगों की भीड़ उमड़ रही है।

पिचकारी की कई रेंज चाहिए तो गीतांजली पर पहुंच जाईए
रंगों के इस त्यौहार में बच्चे पिचकारी रंग गुलाल की खरीददारी करने बाजार में पहुंच रहे है। शहर के गल्र्स स्कूल के सामने स्थिति गीतांजली गिफ्ट सेंटर पर इस होगी पिचकारीयों की कई रेंज देखने को मिल रही है। इस दुकान के संचालक अशोक अग्रवाल जी ने बताया है कि इस होली बच्चों के मन को मोहने बाली कई पिचकारी बाजार में आई है। जिसमें से टैंक बाली पिचकारी बच्चों की पहली पसंद बन रही है। बच्चें पिचकारी के साथ तरह तरह के मुखोटें खरीद रहे है। इस खरीददारी के बीच बच्चों के चहरे पर जो मुस्कान देखते ही बनती है।

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, चप्पे-चप्पे पर रहेगी पुलिस की नजर
लोकसभा चुनाव के चलते आचार संहिता लगी हुई है। आचार संहिता का उलंघन न हो इसके लिए पुलिस प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम कर रखे हैं। पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौर ने बताया कि जिले के प्रत्येक थानों पर एसएएफ सहित बल को तैनात किया गया है। इसके अतिरिक्त पेट्रोलिंग पार्टी की जरिए लगातार हुडदंग करने वालों पर नजर रखी जाएगी।

शहर के सभी चौक-चौराहों पर भी पॉइंट लगाए गए हैं। एसपी ने होली की शुभकामनाओं के साथ जिले की जनता से शांतिपूर्ण तरीके से होली का पर्व हर्ष और उल्लास के साथ मनाने की अपील है। बता दें कि जिला प्रशासन ने नगर पालिका और जिले भर की नगर परिषद व स्वास्थ्य सेवाओं में जुटे कर्मचारियों को अलर्ट पर रहने के निर्देश जारी किया है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *