POHARI के तीनों हॉस्पिटल कायाकल्प अवार्ड से सम्मानित: BAIRD एवं छर्च को पहली बार मिला अवार्ड

पोहरी। प्रदेशभर में बीते 1 माह पूर्ब स्वास्थ्य केंद्रों का कायाकल्प टीम द्वारा निरीक्षण किया था जिसके आधार पर अवार्ड दिए जाने थे। ऐसे में इस बार पहली बार पोहरी ब्लॉक के तीनो हॉस्पिटल कायाकल्प अवार्ड से सम्मानित हुए है। जहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पोहरी पहले भी इस अवार्ड से नवाज़ा जा चुका है परन्तु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र छर्च एवम् सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैराड इस अवार्ड से अछूते रहे थे।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र छर्च एवम् सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैराड को पहली बार में ही कायाकल्प अवार्ड दिलवाने में मुख्य भूमिका डॉ दीक्षांत गुधेनियाँ की है।
डॉ दीक्षांत गुधेनियाँ जो की वर्तमान में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैराड एवम् प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र छर्च दोनों जगह के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी है उनके द्वारा दोनों अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवा की गुणवत्ता एवम् प्रबंधन की गुणवत्ता का कार्य मानदण्डों के अनुरूप रखने का कार्य किया जाता है।
अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवा की गुणवत्ता एवम् प्रबंधन की गुणवत्ता का कार्य मानदण्डों के अनुरूप रखने के कारण ही पोहरी ब्लॉक के तीनों अस्पताल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पोहरी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैराड एवम् प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र छर्च को कायाकल्प अवार्ड से नवाज़ा गया है ।
इनका कहना है
मेरा संकल्प सिर्फ़ स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करना था जिसके लिए समय समय पर जिले के बरिष्ठ अधिकारियो सहित बीएमओ साहब डॉ शिवप्रताप अग्रवाल का मार्गदर्शन प्राप्त होता रहा और नतीजतन हमारे तीनों हॉस्पिटल कायाकल्प अवार्ड जीते। अवार्ड जीतने का पूर्ण श्रेय हमारे अस्पतालों में कार्य कर रहे समस्त कर्मचारियों को जाता है।
डॉ दीक्षांत गुधेनियाँ