शराब ठेकेदार और दुकानदार के बीच विवाद में पहुंची पुलिस से भी झड़प,POLICE वाहन के फोड़े शीशे,जिला पंचायत सदस्य सहित 4 पर FIR

शिवपुरी। खबर जिले के खनियाधाना थाना क्षेत्र से है। जहां कफार गांव के पास एक दुकान में अवैध रूप शराब बेचे जाने पर दुकानदार और शराब ठेकेदार के बीच विवाद हो गया। विवाद के दौरान दुकानदार ने अपने कुछ साथियों के साथ ठेकेदार की बेरहमी से मारपीट कर दी। इस बीच मौके से गुजर रही पुलिस ने शराब ठेकेदार को बचाने का प्रयास किया लेकिन मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों के साथ झूमाझटकी कर पुलिस वाहन के शीशे भी फोड़ दिए गए।
जानकारी के अनुसार कफार गांव में रामनिवास ढाबा के पास अजब सिंह लोधी एक दुकान संचालित करता है। अजब सिंह अपनी दुकान पर अवैध शराब बेचने का भी काम करता था। खास बात है कि अजब सिंह शराब ठेकेदार सौरभ पुत्र देवेन्द्र प्रसाद शिवहरे उम्र 30 साल से अपनी दुकान पर अवैध रूप से शराब बेचने के लिए पेटी लेता था। लेकिन अजब सिंह बेचने के लिए अन्य अज्ञात व्यक्तियों से भी शराब लेने लगा था। इसी बात को लेकर ठेकेदार और दुकानदार के बीच विवाद हो गया था।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बताया गया कि बीते रोज करीब सुबह के 9 बजे हुए इस झगड़े में काफी समय तक टालमटोल चलती रही। हालांकि पुलिस ने भी अपने साथ हुई झूमाझटकी को लेकर इनकार किया है। इसके बाद मामले में शुक्रवार देर शाम ठेकेदार की शिकायत पर पुलिस ने जिला पंचायत सदस्य सहित 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
शराब ठेकेदार सौरभ शिवहरे ने बताया कि अजब सिंह अपनी दुकान पर अवैध शराब बेचने का काम करता है। आज वह और उसके साथ आकाश राय, मंयक शिवहरे, सौरभ सिकरवार के साथ अजब सिंह की दुकान पर पहुंचे थे। दुकान में अवैध शराब भरी हुई थी। टोकने पर अजब सिंह ने विवाद करना शुरू कर दिया था। इस बीच अजब सिंह पक्ष से जिला पंचायत सदस्य सियाराम लोधी और संजीव लोधी, विकास लोधी भी आ गए। सभी मिलकर मेरी और मेरे साथियों की मारपीट करना शुरू कर दिया था।
बताया कि इसी दौरान पुलिस वाहन झगड़े को देख रुक गया। उसके द्वारा जब मुझे व मेरे साथियों को बचाने का प्रयास किया गया तो सभी ने मिलकर पुलिस के साथ भी मारपीट कर दी। उक्त लोगों के द्वारा पुलिस वाहन का शीशा भी फोड़ दिया गया। पुलिस ने बड़ी मुश्किल से हमारी जान बचाई और हमें थाने लेकर आए।
बहीं जिला पंचायत सदस्य सियाराम लोधी का कहना है कि शराब ठेकेदार क्षेत्र में गांव-गांव शराब बिकवा रहा है। उक्त दुकान पर भी ठेकेदार अवैध शराब बिकवाने का काम करता है। अजब सिंह और शराब ठेकेदार के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो रहा था। वह बीच-बचाव के लिए पहुंचे थे लेकिन उन पर शराब ठेकेदार ने हमला कर दिया। इस पूरे विवाद में देर शाम खनियाधाना पुलिस ने शराब ठेकेदार की शिकायत पर जिला पंचायत सदस्य सियाराम लोधी, अजब सिंह लोधी, संजीव लोधी, विकास लोधी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
इस मामले में खनियाधाना प्रभारी अशोक बाबू शर्मा का कहना है कि शराब ठेकेदार के साथ मारपीट हुई है। आरोपियों ने पुलिस के साथ किसी भी प्रकार बदसलूकी नहीं की। फिलहाल पुलिस ने मामले में 4 लोगों के विरूद्ध मारपीट की धाराओं मे मामला दर्ज कर लिया है।