लोकसभा चुनाव के बीच गाडी की डिग्गी में डालकर मोनू ले जा रहा था 1 लाख 78 हजार,पुलिस ने जप्त कर लिए

शिवपुरी। जिले में पुलिस लोकसभा चुनाव को लेकर एक्शन मूड पर है। इसी के चलते जिले के चारों और से जिले में प्रवेश करने बाले बाहनों की पुलिस लगातार चैकिंग कर रही है। इसी के चलते बीते रोज सुभाषपुरा थाना पुलिस के एसएसटी प्वाइंट भानगढ़ चौराहे पर वाहन चेकिंग के दौरान एक वाहन से 1 लाख 78 हजार 500 जब्त किए हैं।

सुभाषपुरा थाना प्रभारी कुसुम गोयल ने बताया कि चैकिंग पॉइंट पर पुलिस ने वाहन चैकिंग के दौरान कार को रोका। जिसकी डिक्की से एक लाख 75 हजार केश बरामद हुआ। कार चालक से नाम पता पूछा तो अपना नाम मोनू किरार उम्र 28 साल बताया। जिससे केश के बारे में पूछताछ की तो उसने कोई बैंक स्टेटमेंट नहीं दिया। इस पर पुलिस और एफएसटी दल ने उक्त कार चालक से केश की जब्त कर कार्रवाई की।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *