शादी के 7 साल बाद भी पुराने BF को नहीं भुला पाई पत्नि,5 साल के बच्चे के होने पर भी पति को छोडकर BF के साथ ले लिए 7 फेरे

शिवपुरी। खबर पुलिस अधीक्षक कार्यालय से आ रही है। जहां एक पति ने अपनी पत्नि पर प्रताणना का आरोप लगाते हुए बिना तलाक लिए अपने प्रेमी से शादी करने का आरोप लगाया है। पत्नि द्धारा प्यार में धौखा मिलने से दुखी पति ने अब पुलिस अधीक्षक से अपनी पत्नि और उसके प्रेमी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की मांग की है।

पुलिस अधीक्षक को शिकायत करते हुए पीडित प्रेमसिंह पुत्र प्रकाश कुशवाह निवासी माधवनगर शिवपुरी ने बताया है कि उसकी शादी बीते 2018 में पोहरी के जाखनौद की एक महिला से हुई थी। शादी के दो साल बाद उसके यहां बेटा भी हुआ और उसके बाद पत्नि उससे अक्सर लडाई करने लगी। जिसके चलते पत्नि घर छोडकर मायके में जाकर रहने लगी। जिसपर जब पीडित पति ने महिला से साथ चलने की कहा तो पत्नि ने उसे घर जमाई बनकर रहने की कहा।

जिसपर से बेचारा पति अपनी पत्नि और बच्चों के प्यार में पागल होकर अपनी ससुराल में घर जमाई बनकर रहने लगा। पति का आरोप है कि वहां जाकर उसे प​ता चला कि उसकी पत्नि का शादी से पहले से ही प्रेम प्रसंग गिर्राज कुशवाह निवासी सेसई थाना कोलारस के साथ चल रहा है। जिसके चलते उसकी पत्नि अपने प्रेमी से अक्सर मिलने भी जाती रहती थी।

मुझे रास्ते से हटाने के लिए पत्नि ने दे दिया था जहर
​पुलिस अधीक्षक से शिकायत करते हुए पति ने बताया है कि वह पत्नि के प्रेम में अंधा होकर घर जमाई बनकर रहने तो लगा था परंतु उसके बाद भी पत्नि अपने प्रेमी के प्रेम में अंधी हो गई। उसने उसे रास्ते से हटाने के उद्देश्य से खाने में जहर भी दे दिया ​था। परंतु वह बच गया था।

बिना तलाक के कर ली थी गिर्राज से शादी
पति का आरोप है कि उसकी पत्नि के प्रेमी गिर्राज कुशवाह से अवैध संबंध तक तो ठीक था। परंतु जब उसने इन अवैध संबंधों का विरोध किया तो वह खुलेआम उतारू हो गई और उसकी पत्नि ने उसे बिना तलाक दिए अपने प्रेमी गिर्राज से 14 मार्च 2024 को सात फैरे लेते हुए शादी कर ली। अब हिंदू धर्म के अनुसार एक पत्नि अपने पति के जिंदा रहते हुए दूसरी शादी नहीं कर सकती। जिसके चलते पति ने अपनी पत्नि और उसके पति के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *