नौकरी के नाम पर युवक के साथ धोखाधड़ी: कंपनी में 8 महीने काम करवाकर अब नहीं दे रहे सैलरी

शिवपुरी। खबर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां एक युवक के साथ धोखाधड़ी होने की शिकायत कोतवाली थाने में आवेदन देकर दर्ज करायी है। मुढ़ेरी के युवक ने बताया कि आईडिया ऑफिस व्हीआई मिनी स्टोर निगोति सेल्स के पास झांसी तिराहा पर काम कराने के बाद आज तक उसको कमीशन के रूपए नहीं दे रहे। पीड़ित ने कार्यवाही की मांग कर उसके रूपए दिलाने की मांग आवेदन देकर की है।
जानकारी के अनुसार फरियादी नरेन्द्र कुशवाह पुत्र गणेशाराम कुशवाह निवासी ग्राम मुढेरी ने बताया कि भूपेन्द्र कुशवाह के माध्यम से उसे आईडिया ऑफिस व्ही.आई. मिनी स्टोर संचालक राम लोधी की दुकान निगोति सेल्स के पास झांसी तिराहा पर काम दिलाया था जिसमें नरेन्द्र को 8000 रूपये कमीशन पर रखा था।
कोतवाली पुलिस को आवेदन देतेे हुए बताया कि उसने उक्त दुकान पर 08 माह तक कार्य किया है लेकिन आज दिनांक संचालक राम लोधी व भूपेन्द्र कुशवाह द्धारा मुझसे कराये गये कार्य का भुगतान नहीं किया गया है
बताया कि बह कपनी से आई हुए पोस्टपेड सिम के बिलो का भुगतान 40 हजार रूपये अपनी जेब से किया है उसका भी भुगतान नही किया गया है। जितनी सिम पोस्टपेड की है जिनके बिलो का भुगतान कंपनी को नहीं किया गया है कस्टूमर आये दिन नरेन्द्र को परेशान कर रहे है और संचालक और दोस्त को जब नरेन्द्र अपनी मजदूरी के पैसों के लिए फोन करता है तो फोन न उठाकर बह उसे परेशान कर रहै है। इतना ही नहीं आरोपी अन्य लोगों के साथ भी धोखाधड़ी कर चुके है।
पीड़ित ने आवेदन देते कहा कि उसके 8 माह का व बिलो भुगतान न करने व इस प्रकार की धोखाधडी करने के लिए इनके विरूद्ध कड़ी से कड़ी कानूनी कार्यवाही कर उसकी मजदूरी कार्य के रूपये दिलवाये जाने की मांग की है।