तेरहवीं के कार्यक्रम में खाना बना रहा था हलवाई: गैस सिलेंडर में अचानक भड़क गई आग,सामान जलकर राख

शिवपुरी। खबर जिले के तेंदुआ थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां खैरोना गांव में शुक्रवार की दोपहर तेरहवीं का खाना बनाते वक्त अचानक से रसोई गैस सिलेंडर में भीषण आग लग गई। सिलेंडर में आग लगते ही मौके पर अफरातफरी मच गई। मौके पर मौजूद लोगों ने आग को बुझाने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली।आग से तेरहवीं के खाने का सामान पूरी तरह से जलकर राख हो गया।
जानकारी के अनुसार खैरोना गांव के पूरन जाटव ने बताया कि उसके पिता के निधन के बाद आज तेरहवीं का कार्यक्रम होना था। इसके लिए हलवाई खाना बना रहा था। तभी एलपीजी गैस सिलेंडर की पाइप लाइन में जोरदार आग भड़क गई।
बताया कि आग भड़की देख सभी लोग मौके से भाग खड़े हुए, कुछ देर बाद आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया लेकिन तब तक सिलेंडर में भड़की आग ने हजारों रूपये का खाने-पीने का सामान जला दिया। इसके अतिरिक्त कमरे में रखी 5 क्विंटल मूंगफली भी आग की चपेट में आकर जलकर खाख हो गई।