5 साल के मासूम को हवस का शिकार बनाने बाले आरोपी पर 10 हजार का इनाम घोषित: 6 घंटे में दबौचा

शिवपुरी। शिवपुरी पुलिस ने कुकृत्य के मामले में इनामी आरोपी को मात्र 6 घंटे में गिरफ्तार कर लिया है। भौती थाना क्षेत्र में बीते शाम को इस मामले में एफआईआर दर्ज होने के बाद भौंती पुलिस ने बरिष्ठ अधिकारियों के समक्ष रखा। जिसके बाद मामले में पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ ने आरोपी पर 10 हजार का इनाम घोषित कर दिया था। इसके मात्र 6 घंटे बाद ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
यह था मामला
बीते 21 मार्च को उसका पांच साल का बेटा घर के बाहर खेल रहा था। परंतु उसके बाद वह दिखाई नहीं दिया। जिसके चलते पिता बेटे को खोज रहे थे। तभी देखा कि बेटा रोता रोता आ रहा है। जिसपर से पिता ने उससे पूछा तो मासूम ने बताया कि उसके घर के पास में रहने बाला गुलाव केबट उसे बिस्किट दिलाने का बहाने अपने साथ सरसों के खेत में गया।
जहां ले जाकर आरोपी ने उसके साथ कुकृत्य किया। जिसके चलते उसके यहां ब्लिडिग भी हो रही थी। जिसे लेकर पिता भौंती थाने में पहुंचे और इस मामले की शिकायत दर्ज कराई। इस मामले में पुलिस ने पिता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ धारा 377, 506, पोस्को एक्ट की धारा 3, 4, 5 हरिजन एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया था। इसके बाद अब आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।
आरोपी की गिरफ्तारी में चारों टीम प्रभारी गीतेश शर्मा थाना प्रभारी भौंती रत्नेश यादव थाना प्रभारी पिछोर, नीतू सिंह थाना प्रभारी मायापुर, अंशुल गुप्ता चौकी प्रभारी खोड के अलावा उनि रामनिवास शर्मा थाना भौंती, अजय पटेल थाना मायापुर, जितेन्द्र जाट, सुखदेव राम भगत, राजेश शर्मा, राघवेन्द्र सिंह, धर्मवीर रावत, कुलदीप बाथम, आकाश शाक्य, ब्रजेश राणा थाना भाँती, संजय धाकड चौकी खोड थाना भौंती, रोहित उपाध्याय, कप्तान सिंह (18वी. वाहिनी, गनर, आनंद लिटोरिया एसडीओपी कार्यालय पिछोर, देशराज गुर्जर, अरुण मेवाफरोस, हाकिम वर्मा थाना पिछोर, विक्रान्त शर्मा थाना मायापुर इन सब की भूमिका सराहनीय रही।