बिस्किट दिलाने के नाम पर 5 साल के मासूम को सरसों के खेत में ले गया आरोपी, खेत में कुकृत्य, FIR

शिवपुरी। खबर जिले के भौंती थाना क्षेत्र के पगारा गांव से आ रही है। जहां एक आरोपी ने एक 5 साल के मासूम को निशाना बनाते हुए बिस्किट दिलाने के बहाने सरसों के खेत में ले जाकर उसके साथ हैवानियत की घटना को अंजाम दिया है। इस हैवान ने महज 5 साल के मासूम को खेत में ले जाकर कुकृत्य किया है। इस मामले की शिकायत मासूम के पिता ने मासूम को भौंती थाने में लेकर जाकर की। जहां पुलिस ने इस मामले में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार बीते 21 मार्च को उसका पांच साल का बेटा घर के बाहर खेल रहा था। परंतु उसके बाद वह दिखाई नहीं दिया। जिसके चलते पिता बेटे को खोज रहे थे। तभी देखा कि बेटा रोता रोता आ रहा है। जिसपर से पिता ने उससे पूछा तो मासूम ने बताया कि उसके घर के पास में रहने बाला गुलाव केबट उसे बिस्किट दिलाने का बहाने अपने साथ सरसों के खेत में गया।
जहां ले जाकर आरोपी ने उसके साथ कुकृत्य किया। जिसके चलते उसके यहां ब्लिडिग भी हो रही थी। जिसे लेकर पिता भौंती थाने में पहुंचे और इस मामले की शिकायत दर्ज कराई। इस मामले में पुलिस ने पिता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ धारा 377, 506, पोस्को एक्ट की धारा 3, 4, 5 हरिजन एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
