SHIVPURI NEWS- शिवपुरी में रोड पर गाय का शिकार कर गाय को खा रहा था तेंदुआ ,कैमरे में कैद

शिवपुरी। खबर जिले के सतनवाडा नरवर रोड से आ रही है। जहां लगातार इस रोड पर आए दिन तेंदुआ दिखाई देता रहा है। यह तेंदुआ इस रोड पर गुजरने बाले राहगीरों को गई बार दिख चुका है और उसे कैमरे में भी कैद कर चुके है। परंतु कल यह तेंदुआ कैमरे में कैद हुआ। जहां यह बीच रोड पर एक गाय का शिकार करके उसे खाते हुए दिखाई दिया है।
बताया जा रहा है कि नरवर के कमल ओझा कल शिवपुरी से अपने घर नरवर बाईक से जा रहे थे। तभी झिरना के पास उन्हे बीच रोड पर तेंदुआ दिखाई दिया। यह तेंदुआ बीच रोड पर एक गाय को दबौचकर उसे खा रहा था। जिसके चलते कमल ने इसे कैमरे में कैद कर लिया। उसके बाद वह घवरा गए और उल्टे पाब वहां से लौट आए।
तभी वहां से एक कार गुजरी कार को देखकर तेंदुआ गाय को बीच रोड पर छोडकर जंगल की और भाग गया। उसके बाद जैसे ही कार वहां से चली गई यह तेंदुआ फिर से गाय को खाने बापस आ गया। यहां बता दें कि इस क्षेत्र में अक्सर तेंदुआ स्पॉट होता दिखाई देता रहा है। यह क्षेत्र प्रकृति की गोद में बसे झिरना क्षेत्र में जल स्त्रोत भी है। यही वजह है कि इस क्षेत्र में जंगली जानवरों का विचरण बना रहता था।
