प्रायवेट स्कूल की शिक्षका ने गटका जहर: पति के कई महिलाओं से अवैध संबंध, टोका तो मारपीट कर दी

शिवपुरी। खबर जिले के करैरा थाना क्षेत्र के करैरा कस्बे से आ रही है। जहां एक प्रायवेट स्कूल की छात्रा अपने ही पति की प्रताणना से तंग आकर जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। जिससे युवती की हालात बिगडने लगी। तत्काल युवती को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां युवती का उपचार जारी है। शिवपुरी के जिला चिकित्सालय में भर्ती रंजना कोली ने बताया है कि वह करैरा के एक प्रायवेट स्कूल में टीचर है और वह वहां से मिलने बाले पैसे से अपना और अपनी बेटी का गुजारा करती है। उसका पति धर्मेन्द्र कोली नाकारा है वह कोई भी काम नहीं करता।
महिला का आरोप है कि उसके पति के पहले भी कई महिलाओं से अवैध संबंध रह चुके है। जिसके चलते वह कई कई दिनों तक घर से गायब रहता है। बीते रोज भी वह घर से अचानक लापता हो गया था और रात भर घर नहीं आया। जिसके चलते जब महिला ने अपने पति को टोका तो इसी बात को लेकर दोनों में विबाद हो गया। इसी बात से भड़के पति ने उसके साथ मारपीट कर दी थी। उसका पति उसे तलाक देना चाहता है। उसने एक वकील से भी बात कर रखी है। इसी के चलते आज उसने जहर खाकर सुसाइड करने का प्रयास किया।
