LOVE MARRIGE के साईड इफैक्ट: परिवार से बगावत कर रेणू कोठारी ने की थी गोविंद से LOVE मैरिज,अब मारपीट कर घर से भगा दिया

शिवपुरी। खबर पुलिस अधीक्षक कार्यालय से आ रही है। जहां एक युवती ने अपने ही पति पर मारपीट कर घर से भगाने का आरोप लगाया है। इस मामले की शिकायत पीडिता महिला थाने में भी कर चुकी है। परंतु शिकायत के बाद आरोपी महिला को बहला फुसलाकर अपने साथ ले जाता है और उसके बाद फिर से उसके साथ वही हरकत करने लगता है।
जानकारी के अनुसार रेणु कोठारी पत्नि गोविन्द शिवहरे पुत्री कन्हैया लाल कोठारी निवासी सरवदी बाई का मंदिर पुरानी शिवपुरी ने पुलिस अधीक्षक को शिकायत करते हुए बताया कि 22 मई 2019 को उसने परिवार से बगावत कर गोविंद शिवहरे पुत्र पूरन लाल शिवहरे निवासी वार्ड नम्बर 1 पोस्ट कत्थामिल बछौरा जिला शिवपुरी से लव मैरिज की थी। शादी के 5 साल बाद पति दहेज में 2 लाख रुपए की मांग को लेकर उसके साथ मारपीट करने लगा। उसे घर में भूखा रखा जाता। उसके माता-पिता ने पति को समझने का काफी प्रयास किया लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला।
महिला ने बताया है कि उसके बाद उसने दहेज की मांग से तंग आकर अपने पति गोविंद शिवहरे से छुटकारा पाने के लिए बीते 10 जुलाई 2023 को कुटुम्ब न्यायालय शिवपुरी में धारा 13 के तहत सहमति से तलाक का दावा पेश किया है। परंतु उसके बाद उसकी पेशी पर पति आया तो उसने अपनी पत्नि के सामने प्यार का नाटक करते हुए बहलाफुसलाकर बापस ले गया।
महिला ने बताया कुटुंब न्यायालय से तलाक का केस वापस लेने के बाद पति फिर से दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगा। पति गोविंद शिवहरे द्वारा उसके साथ मारपीट की जाती उसे भूखा रखा जाता इसकी शिकायत उसने महिला थाने पहुंचकर दर्ज कराई लेकिन पुलिस ने इस मामले में कोई सुनवाई नहीं की। इस मामले में पीडिता ने पुलिस अधीक्षक से आरोपी पति के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।
