तेज रफ्तार बस पलटी: ड्रायवर बस को छोडकर भागा,क्लीनर नीचे दबा रहा,क्रेन से बाहर निकाला तब तक सासें थम गई

शिवपुरी। खबर जिले के पिछोर थाना क्षेत्र के बसई रोड टीला हरीनगर गांव के पास से आ रही है। जहां आज एक तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में बस का क्लीनर बस के नीचे दब गया। इस घटना के बाद बस का ड्रायवर बस को छोडकर भाग और क्लीनर दबा रहा। जिसे पुलिस ने क्रेन की मदद से निकाला। परंतु तब तक देर हो गई थी और क्लीनर की सांसे थम गई थी।
जानकारी के अनुसार बस क्रमांक यूपी 93 सीटी 9336 झांसी से खनियाधाना होते हुए कदवाया जाने वाली थी। जहां बस में सवार होकर यात्री तीर्थ दर्शन के लिए निकलने वाली थी। लेकिन इससे पहले बस बसई रोड़ टीला हरी नगर गांव के पास रात 3 बजे से लेकर 4 बजे के बीच पलट गई।
दुर्घटना के बाद बस ड्राइवर मौके से फरार हो गया था। इस दुर्घटना में बस का क्लीनर दवा गया था। जो घंटों बस के नीचे दबा जब दुर्घटना की सूचना पुलिस को लगी। तब कहीं जाकर बस के नीचे दबे क्लीनर को निकाला जा सका। बस के नीचे दब कर मरने वाले क्लीनर का नाम शिकन्दर खान पुत्र अब्दुल हकीम उम्र 40 साल वर्ष बताई गई है। मृतक झांसी जिले का रहने वाला बताया गया है। पिछोर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
