SHIVPURI पुलिस ने 4 लाख की स्मैक के साथ 1 आरोपी को किया गिरफ्तार

शिवपुरी। पुलिस ने ड्रग्स के साथ एक आरोपी को गिरफ्तर किया है। खबर जिले के सुभाषपुरा थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां पुलिस ने एक आरोपी को 20 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस द्धारा आरोपी के कब्जे से एक बाइक बरामद कर आरेपी के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है।
जानकारी के अनुयसार थाना सुभाषपुरा प्रभारी कुसुम गोयल को मुखबिर द्धारा सूचना मिली कि एक युवक नशीला पदार्थ ड्रग्स लेकर कीं जा रहा है। जिस पर से थाना प्रभारी ने पुलिस टीम तैयार कर बाहन चैकिंग शुरू की और आरोपी के प्लेटिना बाइक से 20 ग्राम स्मैक कीमत 4 लाख रूपए के साथ पकड़ लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम रामदीन शर्मा पुत्र छोटेलाल शर्मा उम्र 54 साल निवासी कमालखेडी श्योपुर होना बताया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से कुल 4 लाख 50 हजार का माल बरामद कर आरोपी के खिलाप अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी सुभाषपुरा कुसुम गोयल, के सगर, महेश दत्त शर्मा, अभय सिंह, अनिल कुमार, दामोदर भार्गव,पवन कुमार, धर्मेन्द्र शर्मा रविन्द्र शर्मा, अर्जुन जाट, प्रशांत गुर्जर, संजय जाट, की अहम भूमिका रही।