पति-पत्नि में हुआ विवाद: दोनों ने कुएं में लगा दीं छलांग, पुलिस और पड़ोसियों ने निकाला बाहर

शिवपुरी। खबर जिले के करैरा थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां मडौरीपुरा में बीति शाम किसी बात को लेकर एक दंपत्ति के बीच जमकर विवाद हो गया। इस विवाद की बजह से दोनों पति पत्नि के बीच धक्का मुक्की होने लगी और और पास के ही कुए में दोनो गिर गए। इस मौके पर पहुंची पुलिस और आसपास के लोगों ने उन्हें कुएं से बाहर से निकाला।

जानकारी के अनुसार राजू कुशवाह व उसकी पत्नी उर्मिला निवासी मडौरीपुरा के बीच मंगलवार की शाम करीब 4 बजे किसी बात को लेकर विवाद हो गया। दोनो आपस में धक्का-मुक्की करते हुए घर के पास स्थित एक कुए में जा गिरे। बाद में जब लोगों को पता चला तो उन्होने कुए में रस्सी डाली जिससे राजू को रस्सी के सहारे कुए से बाहर आ गया, लेकिन पत्नी कुए के अंदर ही थी।

मामले की सूचना पर से करैरा टीआई सुरेश शर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से रस्सी से बांधकर उर्मिला को सुरक्षित बाहर निकाला। घटना का सुखद पहलू यह रहा कि पति-पत्नी दोनो को कोई गंभीर चोट नहीं आई है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *