डाक लगाने को लेकर किसानों और व्यापारियों में जमकर विवाद: किसानों ने व्यापारियों को खदेड़ा,जमकर की तोड़फोड़

शिवपुरी। खबर जिले के पिपरसमा कृषि उपज मंडी से आ रही है। जहां डाक करने के दौरान किसानों और व्यपारियों के बीच जमकर झड़प हो गई। इस विवाद के दौरान किसानों ने व्यापारियों को मंडी से खदेड़ दिया। बता दें कि गुस्साए किसानों और व्यापारियों के बीच हुए विवाद में मंडी दफ्तर की चैनल के साथ हाथापाई व कुर्सियां और गमले तक टूट गए। घटना की सूचना मिलने के बाद एसडीएम व एसडीओपी सहित प्रशासन मौके पर पहुंचा है। फिलहाल मंडी सचिव के द्धारा किसानों पर मामला दर्ज कराने को लेकर आवेदन दिया गया है।
जानकारी के अनुसार कृषि उपज मंडी पिपरसमां में बीते रोज डाक के दौरान लोडिंग से आए किसान ब्रजवल्लभ जाटव ने व्यापारियों से डाक लगाने की बात कही। इसके बाद डाक लगाने को लेकर व्यपारियों और किसानों में मूंहवाद हो गया। इस बजह से व्यापारी नाराज हो गए। इसी बात को लेकर अन्य किसान भी इक्कट्टे हो गए। विवाद इतना बढ़ गया कि हाथापाई तक शुरू हो गई।
बताया गया है मंडी कर्मचारियों ने किसानों को बाहर कर चैनल लगा दिया। और आक्रोसित किसानों और मंडी व्यापारियों के बीच हुए विवाद में मंडी का चैनल टूट गया। सूचना मिलने के बाद मौके पर एसडीएम और एसडीओपी सहित प्रशासन ने मोर्चा संभाला।
व्यापारी जगदीश ने बताया कि किसानों ने उसके साथ हाथापाई हर दी। और कुछ युवकों ने कुर्सियां व गमले उठाकर पटक दिए। कूलर पटक दिया और पानी का मटका फोड़ दिया। कर्मचारी छत पर जाकर छिप गए। सूचना मिलते ही देहात टीआई जितेंद्र मावई स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे। तहसीलदार सिद्धार्थ शर्मा व एसडीओपी संजय चतुर्वेदी भी पहुंच गए। बाद में एसडीएम अनूप श्रीवास्तव भी आ गए। दफ्तर की सीसीटीवी फुटेज निकाली तो चैनल तोड़ने व अन्य घटनाक्रम भी सामने आ गया। मंडी सचिव के आवेदन पर पुलिस जांच कर रही है।