महिला के साथ घर में घुसकर गंदी हरकत,कपडे तक फाड दिए, FIR

शिवपुरी। खबर जिले के पोहरी थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां एक महिला ने दो युवकों पर घर में घुसकर जबरन गंदी हरकत करने का प्रयास किया है। इन आरोपीयों ने महिला के साथ मारपीट करते हुए उसके कपडे तक फाड ​डाले। इस मामले की शिकायत पीडिता ने पुलिस थाना पोहरी में की। जहां पुलिस ने इस मामले में आरोपीयों के खिलाफ छेडछाड की धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।

जानकारी के अनुसार एक 30 साल की महिला ने पुलिस थाना पोहरी में शिकायत करते हुए बताया है कि वह अपने घर पर होली के लिए कंडे थाप रही थी। तभी उनके पडौस में अवैध रूप से रह रहे आरोपी नीरज जाट और ईशांत जाट ने घर में घुसकर महिला को पकडकर उसके साथ गंदी हरकत कर डाली। महिला का आरोप है कि आरोपीयों ने उसके कपडे तक फाड डाले। इस मामले में पुलिस ने पीडिता की शिकायत पर आरोपीयों के खिलाफ छेडछाड की धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *