21 मार्च को शिवपुरी आ रहे है ज्योतिरादित्य सिंधिया,यह है दौरा कार्यक्रम

शिवपुरी। गुना शिवपुरी लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया 21 मार्च को चार दिवसीय दौरे पर गुना शिवपुरी लोकसभा क्षेत्र में आ रहे है। ज्योतिरादित्य सिंधिया 21 मार्च को 3 बजे दिल्ली एअरपोर्ट से ग्वालियर एयरपोर्ट आएगे। वहां से वह कार से शाम 6: 15 बजे शिवपुरी पहुंचेगें। उसके बाद वह होटल पीएस में शोसल मीडिया टीम से मिलेगे और उन्हें चुनाव को लेकर सक्रिय रहने के तरीके बताएगे।
उके बाद वह नाईट हॉल्ड शिवपुरी में करेंगे। दूसरे दिन यानी 22 मार्च को वह 10: 45 बजे राघवेन्द्र नगर में कार्यक्रम में शामिल होगें। उसके बाद गौतम विहार कॉलोनी में शामिल होगें। उसके बाद 10:55 से 11:15 बजे तक लोकल विजिट करेंगे। उसके बाद वह 11: 30 बजे मोर्चा कार्यकर्ताओं की बैठक नक्षत्र गार्डन में लेगे। इस बैठक के उपरांत 1: 45 बजे से वह आदर्श बूथ कत्थामिलवार्ड नंबर 1 में शामिल होगे। उसके उपरांत 2:45 बजे से वह मात्र शक्ति कार्यक्रम में फिर नक्षत्र गार्डन में शामिल होगे।
पढिए पूरा पूरा दौरा कार्यक्रम
