सहाब! सहकारिता बैंक पैसे नहीं दे रहा,बेटे की शादी होना है शादी टूट गई तो मान सम्मान खत्म हो जाएगा,अप्रिय कदम उठाने को मजबूर होना पडेगा

शिवपुरी। आज शिवपुरी में कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर एक पिता ने कलेक्टर से मदद की गुहार लगाते हुए सहकारिता बैंक में जमा उसके पैसे दिलाये जाने की मांग की है। पिता का कहना है कि उसके बेटे की शादी होनी है और सहकारिता बैंक उनके खाते में जमा पैसे नहीं लौटा रहा है। ऐसे में अगर पैसों की कमी के चलते उसके बेटे की शादी टूट गई तो उसके मान सम्मान में ठेस पहुंचेगी और उसे अप्रिय कदम उठाने को मजबूर होना पडेगा।
सहकारिता बैंक की शिकायत लेकर पहुंचे शिवपुरी तहसील के सिंहनिवास गांव के रहने वाले हिम्मत सिंह रावत पुत्र पूरन सिंह रावत ने बताया कि उसने गेंहूं की फसल बेच कर तीन साल में बेटे की शादी करने के लिए सहकारिता बैंक के 3 लाख 84 हजार 897 रूपए जमा किए थे।
बेटे की शादी 21 अप्रेल को होनी है। शादी के लिए बैंक में जमा पैसों को निकालने के जाता हूँ तो बैंक द्वारा 1 हजार रूपए देने की बात कही जाती है। जबकि शादी का खर्च 3 लाख रूपए से भी ज्यादा का है। ऐसे में अगर बैंक ने पैसे नहीं दिए दिए तो बेटे की शादी टूट जाएगी। इसी परेशानी से निपटने के लिए आज वह कलेक्टर के पास अपनी फ़रियाद लेकर पहुंचा है।