FACEBOOK पर बनाए BF के साथ भागना चाहती है 20 साल की बेटी,रोका तो सुसाईड का प्रयास, SP से शिकायत

शिवपुरी। खबर पुलिस अधीक्षक कार्यालय से आ रही है। जहां आज पुलिस अधीक्षक के पास अपनी फरियाद लेकर पहुंची एक मां और बेटी ने एक दूसरे पर आरोप लगाया है। मां का आरोप है कि उसकी बेटी उसके फेसबुक फ्रेड के साथ भागना चाहती है। परंतु जब मां ने रोका तो उसने सुसाईड का प्रयास किया है।
जानकारी के अनुसार झींगूरा गांव की निवासी महिला ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत करते हुए बताया है कि उसकी बेटी की शादी 22 फरवरी 2023 को पिछोर में हुई थी। शादी के कुछ दिनों बाद ही उसके पति ने उसके साथ मारपीट कर दी थी। जिसके चलते वह अपने पति को छोडकर मायके में आकर रहने लगी। महिला ने बताया है कि मायके में रहते रहते उसकी फेसबुक पर एक गुजरात के युवक से होने लगी।
महिला का आरोप है कि उसके बाद से उसकी बेटी अब अपने पति को छोडकर अपने फेसबुक के प्रेमी पुष्पेन्द्र के साथ भागना चाहती है। जिसके चलते जब मां ने उसे रोकने का प्रयास किया तो युवती ने फांसी लगाकर सुसाईड का प्रयास किया। युवती की मां का आरोप है कि जब उसे समझाने का प्रयास करती हूं तो वह मरने की धमकी देती है। अब इस मामले में मां ने तलाक के बाद बेटी को बीएफ के साथ जाने की कह रही है। जब तक तलाक नहीं हो तब तक वह उसके साथ नहीं भागे। इस मामले में युवती का कहना है कि वह उसके बीएफ के साथ रहना चाहती है परंतु मां उसे जाने नहीं दे रही है। जिसके चलते उसने यह कदम उठाया।