लोढी माता मंदिर से दर्शन कर लौट रही थी दोनों बहने,बडी बहन टिक्की पीने की कहकर गई और BF के साथ भाग गई

शिवपुरी। खबर पुलिस अधीक्षक कार्यालय से आ रही है। जहां एक युवती के परिजनों ने आज पुलिस अधीक्षक के पास पहुंचकर अपनी बहन को शादी का झांसा देकर बंधक बनाने और उसके साथ गलत हरकत करने का आरोप लगाया है। इस मामले की शिकायत परिजनों ने पुलिस अधीक्षक से की है।
पुलिस अधीक्षक को शिकायत करते हुए नरवर थाना क्षेत्र के गोपलिया गांव के परिजनों ने बताया है कि उनकी बहन अपनी छोटी बहन के साथ लोढी माता मंंदिर पर दर्शन करने गई थी। वहां से लौटने के बाद वह टिक्की पीने की कहकर रूक गई। उसके बाद उसे झंगोला बाथम,छोटू बाथम और गणेशा बाथम धर्मेन्द्र कुशवाह,होतम कुशवाह निवासी ख्याबदा लेकर भाग गए।
उक्त आरोपीयों ने उनकी बहन को शादी का झांसा देकर उसे अपने यहां बंधक बनाकर रखा हुआ है। इस मामले में पीडित भाई ने पुलिस अधीक्षक से बहन को बापस दिलाने की गुहार लगाई है।
Advertisement