17 साल की युवती पहुंंची SP के पास,बोली झांसी में मेरे साथ RAPE हुआ ,बयान देने पर डरा दिया था,कार्यवाही करों

शिवपुरी। खबर पुलिस अधीक्षक कार्यालय से आ रही है। जहां अपने माता पिता के साथ पुलिस अधीक्षक के पास पहुंची एक युवती ने अपने की बीएफ पर अपहरण और उसके बाद झांसी में रेप का आरोप लगाया है। इस मामले में पुलिस अधीक्षक ने मामले जांच के बाद कार्यवाही का आश्वासन दिया है।
पुलिस अधीक्षक को शिकायत करते हुए पीडिता ने बताया है कि बीते 19 फरवरी को उसकी बेटी को लोकपाल आदिवासी पुत्र रामकृष्ण आदिवासी भगाकर ले गया था। जहां आरोपी ने उसे झांसी में किराए के कमरे में रखा और उसके साथ लगातार रेप किया। जहां पुलिस ने उक्त किशोरी को आरोपी के कब्जे से ही दस्तयाब किया था।
इस मामले में जब पुलिस ने किशोरी के बयान लिए तो किशोरी ने अपने साथ कोई भी बारदात से इंकार करते हुए अपनी मर्जी से जाने की बात कही थी। परंतु अब युवती का आरोप है कि उसने यह बयान आरोपी के डर से दिए थे। जिसके चलते अब वह आरोपी पर कार्यवाही चाहती है।
इनका कहना है
इस युवती के 164 के बयान दर्ज हुए थे,यह मामला सीड्ल्यूसी में भी गया था। वहां तो उसने ऐसी कोई भी घटना से इंकार कर दिया। अगर वह शिवपुरी पहुंची है तो जो माननीय पुलिस अधीक्षक महोदय आदेश देंगे उस अनुसार कार्यवाही करेंगे।
अरविंद सिंह चौहान, थाना प्रभारी रन्नौद