4 माह तक रखैल बनाकर RAPE किया: 1 लाख 35 हजार में राजीनामा,अब धमकी दे रहा है

शिवपुरी। खबर पुलिस अधीक्षक कार्यालय से आ रही है। जहां एक महिला ने एक युवक और उसकी पत्नि पर उसे धमकाने और उससे पैसे बापस मांगने की शिकायत दर्ज कराई है। इस मामले में पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच के बाद कार्यवाही का आश्वासन दिया है।
पुलिस अधीक्षक को शिकायत करते हुए एक 35 साल की महिला ने बताया है कि वह चिरौना हाल निवासी दीवानजू कॉलोनी पिछोर में रहती है। पीडिता का आरोप है कि 6 माह पहले उसके पति ने उसे मारपीट कर घर से भगा दिया था। उसके बाद उसे अपनी ही समाज का आनंद लोधी मिल गया। महिला का आरोप है कि आनंद लोधी ने उसे अपनी बातों में उलझा लिया और उससे कहा कि उसके पति ने तो उसे भगा दिया है वह उसे अपने साथ रख लेगा।
पीडिता का आरोप है कि वह उसकी बातों में आ गई और अपने बेटे को लेकर आनंद के साथ 4 माह से रहने लगी। इस दौरान आरोपी उसके साथ लगातार 4 माह से बलात्कार करता रहा। परंतु उसके बाद जब महिला ने छानबीन की तो सामने आया कि उक्त आरोपी आनंद लोधी पहले से ही शादीशुदा है और उसे तो वह रखैल बानकर रखे हुए है।
जिसके चलते उसने विरोध किया तो फिर आरोपी ने इस मामले में पंचायत बुलाई। जहां पंचायत ने निर्णय किया कि उसे बेटे के भरण पोषण के लिए 1 लाख 35 हजार रूपए देने होगे। जिसके चलते महिला ने आरोपीयों से पैसे ले लिए और वह अलग रहने लगी। महिला का आरोप है कि पंचायत के फैसले के बाद से ही अब आरोपी उसे फोन लगातार 1 लाख 35 हजार रूपए बापस मांग रहे है। और नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दे रहे है। इस मामले में पीडिता ने पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है।