AUTO से आए बदमाशों ने पहले BIKE में मारी टक्कर,फिर लूट लिए 74 हजार,आरोपी जल्द होगें गिरफ्त में

शिवपुरी। खबर शहर के फिजीकल थाना क्षेत्र के बाजाघर के पास स्थिति करवरा रोड से आ रही है। जहां बीते रोज दिन दहाडे आटो से आए बदमाशों ने बाईक सबारों को पहले टक्कर मारी और उसके बाद मारपीट करते हुए बाईक सबारों से 74 हजार रूपए की लूट की बारदात को अंजाम दिया था। इस मामले में पुलिस ने आरोपीयों के खिलाफ लूट की धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया था। परंतु इस मामले में अब बताया जा रहा है कि पुलिस जल्द ही इस मामले का खुलासा कर सकती है।

जानकारी के अनुसार अनरथ पुत्र कमरलाल आदिवासी निवासी डबिया थाना सुरवाया बीते रोज अपने रिश्तेदार प्रताप आ​दिवासी के साथ बैंक से पैसे निकालने आया था। उसने बैंक से 75 हजार रूपए निकाले और इन पैसों में से 1 हजार रूपए का सामान खरीदकर अपने घर बापस जा रहे थे। तभी बाजाघर के पास ऑटो सवार तीन अजात बदमाशों ने इस लूट की घटना को अंजाम दिया और 74 हजार रुपए लूटकर फरार हो गए।

इस मामले में पुलिस ने आरोपीयों के खिलाफ लूट की धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया। सूत्रों की माने तो पुलिस को इस मामले में कुछ अहम सुराग मिले है और पुलिस ने इस मामले में कुछ आरोपीयों को राउण्डअप भी किया है। इस मामले में थाना प्रभारी रजनी चौहान का कहना है कि वह 24 घंटें में इस घटना का पर्दाफाश करेंगे।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *