BREAKING NEWS: फतेहपुर रोड पर क्योस्क संचालक से लूट का प्रयास, प्लसर बाइक से आए थे तीन बदमाश

शिवपुरी। अभी अभी खबर शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां लुटेरों ने नवागत पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ और नवागत थाना प्रभारी रोहित दुबे को चुनौती देते हुए एक बड़ी बारदात को अंजाम देने का प्रयास किया है। इस दौरान आरोपियों ने एक क्योस्क संचालक को निशाना बनाते हुए लूट की बारदात देने का प्रयास किया है।
जानकारी के अनुसार बंटी उर्फ राजेंद्र सोनी पुत्र गणेश राम सोनी उम्र 34 साल निवासी फतेहपुर कोठी नंबर 28 के पास बैंक ऑफ इंडिया की क्योस्क संचालित करता है। पीड़ित बंटी सोनी ने बताया है की आज लगभग 9: 30 बजे अपनी क्योस्क बंद करके अपने घर अपना पैसों से भरा बैग लेकर बाइक से जा रहा था।
तभी आशीर्वाद हॉस्पिटल फतेहपुर रोड पर पहुंचा ही था तभी तीन अज्ञात युवक जो कि पल्सर बाइक से थे उन्होंने बंटी को रोक लिया। तभी आरोपियों ने युवक के हाथ में से रुपयों से भरा बैग छीन कर भागने का प्रयास किया। परंतु बंटी ने बैग नहीं छोड़ा। जिसके चलते आरोपियों ने उसके गले में से सोने की 9 ग्राम की चैन छीन ली और बाइक लेकर भाग गए।
गनीमत रही कि युवक का बैग आरोपी नहीं छिना पाए। इस मामले की शिकायत पीड़ित युवक ने सिटी कोतवाली में की है। बदमाशो के इस हौसले को देख कर लग रहा है कि बदमाशों ने नवागत पुलिस अधीक्षक और नवागत थाना प्रभारी को खुली चुनौती दी हैं। अब देखना यह है कि पुलिस इन आरोपियों तक पहुंच पाती है या नही।