नाबालिग छात्र बाईक से भर रहे थे फर्राटें,SDOP ने पकडा तो गिडगिडाने लगे,समझाईस देकर छोड दिया

शिवपुरी। खबर पिछोर से आ रही है। जहां चुनाव को लेेकर आचार संहिता लगने के बाद से पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद नजर आ रही है। इसी के चलते आजपिछोर एसडीओपी प्रशांत शर्मा द्वारा शिवपुरी से पिछोर लौट रहते थे तभी शिवपुरी पिछोर मार्ग पर स्थित मनपुरा ग्राम पंचायत के पास स्कूल से परीक्षा देकर लौट रहे दो-तीन नाबालिक छात्र बाइक चलाते हुए दिखाई दिए।

मौके पर एसडीओपी प्रशांत शर्मा ने गाड़ी रोककर छात्रों से गाड़ी के कागजात तथा उनकी आयु आदि की जानकारी ली तो पता चला कि उनके पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं है क्योंकि वह नाबालिक है। जिसपर से उक्त नाबालिग एसडीओपी के सामने गिडगिडाने लगे। ऐसी स्थिति में एसडीओपी शर्मा ने उनके परिजनों को फोन कर बुलाया और छात्रों को समझाइस देकर छोड़ दिया लेकिन परिजनों पर चालानी कार्रवाई कर दी ,उन्होंने मौके पर इकट्ठा लोगों और परिजनों को समझाइश दी कि ड्राइविंग लाइसेंस की पात्रता की उम्र होने तक तथा लाइसेंस बनने तक बच्चों को गाड़ियां चलाने के लिए ना दें ,ऐसी स्थिति में दुर्घटना भी हो सकती है जिससे परिजनों और आम जनता को भी परेशानी हो सकती है ।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *