रात में फोन पर बात कर रही थी 9 वीं क्लास की छात्रा,परिजनों ने डांटा तो भाग गई,3 घंटे में पुलिस ने दस्त्याब कर लिया

शिवपुरी। खबर जिले के पिछोर थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां बीते रोज अपने घर से अपने भाई के साथ पेपर देने पहुंची एक 9 वीं क्लास की छात्रा अचानक अपने भाई के साथ से गायब हो गई। इस मामले की शिकायत पीडिता के परिजनों ने दूसरे दिन थाने में की। जहां पुलिस ने इस मामले की गंभीरता को समझा और तत्काल सक्रियता दिखाते हुए महज 3 घंटे के अंदर मासूम को दस्तयाब कर लिया है।
जानकारी के अनुसार बीते 17 मार्च को पिछोर थाना क्षेत्र के एक गांव से 9 वीं क्लास की छात्रा अपने भाई के साथ बाईक से परीक्षा देने पिछोर आई थी। जहां परीक्षा देने के बाद उक्त किशोरी ने भाई से मोबाईल लेकर किसी को फोन लगाया और उसके बाद भाई को मोबाईल बापस देकर कहा कि वह वहीं खडा रहे वह पांच मिनिट में बाजार से आ रही है। उसके बाद भाई इसका इंतजार करता रहा। परंतु वह बापस नहीं आई।
उसके बाद भाई ने उसे हर सभंव जगह तलाश किया। परंतु उक्त युवती का कही कुछ पता नहीं चला। जिसके चलते आज परिजन पुलिस थाना पिछोर में शिकायत दर्ज करने पहुंचे। जहां थाना प्रभारी रत्नेश सिंह यादव ने तत्काल इस मामले की गंभीरता को समझा और पुलिस अधीक्षक अमनसिंह राठौड को मामले से अवगत कराकर इस मामले मेें भाई के मोबाईल पर आखिरी में हुई बात बाले नंबर को सबसे पहले प्राथमिता से जांच में लिया।
जहां सामने आया कि उक्त नंबर किशोरी के मामा के गांव के एक युवक का है। जिसके चलते पुलिस इस नंबर के आधार पर किशोरी के मामा के गांव में पहुंची। जहां पुलिस ने युवती को सुरक्षित दस्तयाब कर लिया। जब पुलिस ने किशोरी से पूछाताछ की तो उसने बताया कि वह रात्रि में फोन पर बात कर रही थी। जिसके चले परिजनों ने उसे फोन पर बात करते देखकर डांट दिया था। जिसके चलते उसने यह कदम उठाया है। इस मासूम को तत्पर्ता से दस्याब करने में थाना प्रभारी निरीक्षक रत्नेश सिंह यादव, सहायक उप निरीक्षक कमल सिहं बंजारा, देशराज गुर्जर की सराहनीय भूमिका रही।