SHIVPURI NEWS- रन्नौद में खेत में लहरा रही थी गांजे की खेती, पुलिस की रेड,साढे 8 KG गांजा जप्त

शिवपुरी। आज रन्नौद थाना पुलिस को एक बडी सफलता हाथ लगी है। आज रन्नौद थाना पुलिस ने एक खेत में लहरा रही गांजे की फसल को पकडने में सफलता हासिल की है। इस कार्यवाही में पुलिस को खेत में 303 गांजे के पेड ​लहराते हुए खडे मिले। जिसे जब पुलिस ने जप्त किया तो उक्त गांजा 8 किलों 400 ग्राम निकला। इस गांजे की बाजार में कीमत 52 हजार रूपए की आंकी जा रही है।

जानकारी के अनुसार जब से शिवपुरी पुलिस अधीक्षक का चार्ज नवागत पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड ने संभाला है तब से ही पुलिस एक्शन मूड में है। इसी के चलते सभी थाना प्रभारीयों को शक्त आदेश दिया है कि वह क्षेत्र में नशा मुक्ति अभियान जारी रखें।

इसी के चलते आज रन्नौद थाना पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम इचौनिया के देवीसिंह तोमर ने अपने घर के पीछे बाडे में अवैध मादक पदार्थ गांजे के पेड लगा रखे हैं जिसे शीघ्र दबिश देकर मय अवैध मादक पदार्थ के पकडा जा सकता है । मुखविर सूचना पर वैधानिक कार्यवाही करते हुये मय फोर्स के दबिश दी गई तो आरोपी देवीसिंह पुत्र दौलत सिंह तोमर उम्र 40 साल निवासी ग्राम इचौनिया के घर के पीछे बाडे में से आरोपी के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गाँजे के छोटे बडे हरे पौधे कुल नग 303 पौधे वजनी 8.4 किग्रा कीमती 52,500 रूपये के जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है ।

उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी रन्नौद अरविन्द सिंह चौहान , ब्रजमोहन सैलर , ऊधम सिंह भिलाला , मंजीत मलिक , वकील गुर्जर ,गौरीश ओझा , दीपक तोमर की सराहनीय भूमिका रही है ।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *