महिला बाल विकास विभाग की सभापति ने आंगनबाड़ी का किया निरीक्षण: भारी अनियमितताओं के साथ भ्रष्टाचार

शिवपुरी। खबर पोहरी अनुभाग से आ रही है। जहां महिला बाल विकास विभाग के द्धारा पोहरी अनुभाग के गिरवानी गांव में औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान आंगनबाड़ी केंद्र पर अनियमितताओं के साथ भ्रष्टाचार देखने को मिला।
जानकारी अनुसार पोहरी विकासखंड की 81 आंगनवाड़ी में मरम्मत की राशि की लीपापोती कर दी है। जहा धरातल पर आंगनवाड़ियों की स्थति शून्य है इस संबंध में महिला वाल विकास सभापति सुषमा धाकड़ ने ग्राम गिरवानी आंगनवाड़ी केन्द्र पर पहुंचकर देखा तो आंगनवाड़ी केन्द्र के लिए आए 2 लाख रुपय निकालकर ठेकेदारों के द्धारा कागजों में आगनवाड़ी केंद्र पर मरम्मत का कार्य दिखाया गया है जिसकी शिकायत कमिश्नर, कलेक्टर सहित पोहरी एसडीएम को भी कर चुकी है।
लेकिन अभी धरातल पर जांच शून्य है वही सभापति द्धारा ठेकेदारों के विरोध कठोर कार्यवाही कर ठेकेदारों के लाइसेंस रद्द करने की मांग की हैं वही पोहरी एसडीएम मोतीलाल अहिरवार ने टीम गठित कर जांच का आश्वासन दिया है।