बिजली के कंभे पर चढ़ा नशेड़ी: करंट से बचकर सड़क पर गिर जाने से हुआ घायल, VIDEO वायरल

शिवपुरी। खबर जिले के बैराड़ कस्बे से आ रही है। जहां एक नशेड़ी बिजली के खंबे से गिरकर घायल हो गया। गनीमत रही गांजे के नशे में धुत्त युवक को बिजली का करंट नहीं लगा। नहीं तो उसकी जान भी जा सकती थी। नशेड़ी के इस कारनामे का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।

जानकारी के अनुसार दुल्हारा गांव का रहने वाले मुरारी कुशवाह ने बैराड़ कस्बे में पंहुचकर गांजे का नशा कर लिया। इसके बाद मुरारी नशे में धुत्त होकर नया बस स्टैंड पंहुचा। यहां वह एक बिजली के खंबे पर चढ़ गया और बिजली के तारों से छेड़छाड़ करने लगा। इसी दौरान मुरारी ने खंबे से उतरते वक्त हाथ खंबे से हटा लिए जिससे वह नीचे गिर गया।

बता दें कि इस घटना में मुरारी कुशवाह की दो बार जान बची पहली दफा खंबे पर चढ़े मुरारी को बिजली के तारों से छेड़छाड़ करते वक्त, वहीं जिस वक्त मुरारी खंबे से गिरा उस वक्त एक बस भी गुजर रही है ऐसे में बस के टायरों की चपेट में आने से उसकी जान भी जा सकती थी।

मुरारी के साथ हुई घटना के बारे में जानकारी लगते ही मुरारी की पत्नी उषा कुशवाह और उसका भाई दीवान कुशवाह मौके पर पंहुचे जहां से वह मुरारी को एक ऑटो में बैठाकर उपचार कराने ले गये। घटना के बाद मुरारी कुशवाह ने बताया कि उसने गांजे से भरी चिलम पी थी।

इसके साथ ही बैराड़ थाना क्षेत्र में नशे का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसकी बहज से बैराड़ में काफी परिवार वर्वाद हो चुके है। इस नशे के कारोबार को रोकने बाले इन कारोबारियों के हाथ की कठपुतली बने बैठे है। ऐसे में ऐसी घटना बैराड़ में देखना आम बात है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *