मजदूरी के पैसे मांगे तो एक ही परिवार के 4 लोगो ने मजदूर को कूट दिया, FIR दर्ज

शिवपुरी। खबर जिले के इंदार थाना क्षेत्र के गागोनी गांव से आ रही है। जहां एक मजदूर के साथ चार लोगों ने मिलकर मारपीट कर दी है। पीड़ित युवक ने बताया कि मजदूरी के पैसे मांगने को लेकर एक ही परिवार के 4 सदस्यों ने उसके जमकर मारपीट कर दी। पीड़ित की शिकायत पर से इंदार थाना पुलिस ने 4 लोगों के खिलाफ मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार मजदूर गणेश राम जाटव पुत्र कोमल जाटव उम्र 48 साल निवासी ग्राम गागोनी थाना इन्दार ने बताया कि उसने लखन सिंह रघुवंशी के यहां कुछ माह पहले मजदूरी की थी। उस वक्त उसे मजदूरी के पैसे नहीं दिए गए थे। वह रविवार की शाम लखन सिंह रघुवंशी के घर मजदूरी के पैसे मांगने पहुंचा था।
इसके बाद लखन सिंह और रामक्रेश रघुवंशी घर के बाहर खड़े मिले थे। जब उसने लखन सिंह से मजदूरी के पैसे मांगे तो दोनों भड़क गए गालियां देने के साथ ही उसके साथ मारपीट करने लगे इतने सोनू रघुवंशी और मनीष रघुवंशी भी आ गए। इसके बाद चारों ने मिलकर उसके साथ लाठी डंडों से मारपीट कर दी। उसने भागकर अपनी जान बचाई। मजदूर गणेश राम जाटव की शिकायत पर इंदार थाना पुलिस ने लखन सिंह रघुवंशी, रामक्रेश रघुवंशी, सोनू रघुवंशी और मनीष रघुवंशी के खिलाफ मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।