घर के बाहर खेल रही थी 8 साल की मासूम: 20 फीट गहरे कुएं में गिर गयी,पिता ने कूंदकर बचाई जान

शिवपुरी। खबर जिले के मायापुर थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां मोतीपुर गांव में रविवार की शाम घर के बाहर खेलते वक्त एक 8 माह की मासूम 20 फीट गहरे कुएं में गिर गई। गनीमत रही मासूम की मां उसके पास थी। जिससे बच्ची को समय रहते कुएं से निकाल लिया गया। बच्ची का उपचार जिला अस्पताल में जारी है।
जानकारी के अनुसार मोतीपुर गांव की रहने वाली बच्ची की मां शारदा लोधी ने बताया वह अपने घर के बाहर कुएं के पास थी उसकी 8 माह की बच्ची नम्रता लोधी जमीन पर खेल रही थी। इसी दौरान बच्ची से उसकी नजर हटते ही बच्ची कुएं में गिर गई। आंखों से ओझल हुई बच्ची को देखा तो वह कुएं में गिर चुकी थी। ग
बता दें कि घटना के बाद बच्ची के पिता छतर सिंह लोधी घर पर ही थे। इस बजह से उन्होंने कुएं में छलांग लगाकर बच्ची को बचा लिया। कुएं में गिरते वक्त बच्ची के सिर में चोट आई थी। इसके बाद बच्ची को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।