करैरा ​पुलिस ने पकडी 70 लीटर कच्ची शराब,आरोपी बेचने की फिराक में था- KARERA NEWS

शिवपुरी। जिले के करैरा में पुलिस लगातार कच्ची शराब बेचते हुए आरोपीयों को गिरफ्तार कर रही है। जिले में सबसे ज्यादा कार्यवाही अवैध शराब की करैरा में ही हुई है। उसके बाद भी यह आरोपी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे। आज पुलिस ने फिर से अवैध शराब के मामले में आरोपी को हिरासत में लिया है।

नवागत पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड ने कल सभी थाना प्रभारीयों को अपने अपने क्षेत्र में पुलिससिंग पर कडी निगरानी करने के निर्देश दिए। इसी के चलते आज करैरा पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति हाईवे रोड पर कंजर डेरा वस्ती के पास अवैध शराब से भरी हुई प्लास्टिक की नीले रंग की दो कैनो को कही ले जाने के लिये किसी वाहन का इंतजार कर रहा है ।

मुखबिर की सूचना की तस्दीक हेतु मुखबिर द्वारा बताए स्थान पर पहुंचे एक व्यक्ति अपने पास नीले रंग की दो प्लास्टिक की कैनों को रखे हुए दिखा जैसे ही उस ब्यक्ति ने पुलिस की गाङी को देखा तो भागने लगा जिसे पुलिस फोर्स की मदद से घेर कर पकडा उसका नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम अरविन्द जाटव पुत्र सीताराम जाटव उम्र 35 साल नि0 ब्लोक के पीछे करैरा थाना करैरा जिला शिवपुरी का होना बताया ।

उसके पास रखी नीले रंग की प्लास्टिक की दो कैनो मे हाथ भट्टी की कच्ची शराब करीब 35 -35 लीटर भरी हुई थी । उक्त व्यक्ति से शराब रखने व परिवहन करने का वैध लायसेंस चाहा तो कोई लायसेंस न होना बताया । आरोपी का यह कृत्य धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत पाये जाने से विधिवत नीले रंग की प्लास्टिक की दो कैन जिसमें करीब 35- 35 लीटर हाथ भट्टी की बनी कच्ची शराब कुल 70 लीटर कीमती 14 हजार रुपये की शराब को जप्त कर जप्ती पंचनामा तैयार किया ।

आरोपी अऱविन्द जाटव से बरामद शुदा शराब के संबंध मे पूछताछ की गयी तो उसने अपने मेमोंरेण्डम मे बताया कि उक्त शराब को रवि कंजर नि0 कंजर डेरा फोर लाइन करैरा से खरीद कर ले जा रहा हूं तथा करीब दो माह से उसी से खरीद कर लाता हूं तथा लोगों को विक्री करता हूं । आरोपी अरविन्द जाटव आपराधिक प्रवृत्ति का होने से गिरफ्तार किया गया तथा , आरोपीगण अरविन्द जाटव एवं रवि कंजर के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत पंजीबद्ध किया गया ।

इस शराब की कीमत 14 हजार रूपए बताई जा रही है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी सुरेश शर्मा, के.पी शर्मा ,शैलेन्द्र सिंह चौहान, राजेन्द्र सिंह यादव, चन्द्रशेखर मीणा, एनआरएस मनमोहन की भूमिका सराहनीय रही।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *