दो साल से पुलिस को चकमा दे रहा था स्थाई वारंटी,रन्नौद पुलिस ने दबौच लिया

शिवपुरी। नवागत पुलिस अधीक्षक अमन सिह राठौड ने कल ही शिवपुरी में पुलिस अधीक्षक का चार्ज संभाला है तब से ही पुलिस में बदलाब देखने को मिल रहे है। यहां अधिकारी और उनके अधीनस्थ पुलिसकर्मी एकदम मुस्तैद नजर आ रहे है। इसी के चलते आज रन्नौद पुलिस ने दो साल से पुलिस को चकमा दे रहे एक अपराधी को हिरासत में लिया है।

आज रन्नौद थाना प्रभारी अरविंद चौहान को मुखबिर से सूचना मिली कि दो साल से फरार चल रहे स्थाई वारंटी तिलुआ जाटव ग्राम इचौनिया में आदिवासी मोहल्ला में नीम के पेड के नीचे चबूतरा के पास खडा है, मुखविर सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुये पुलिस टीम रवाना होकर ग्राम इचौनिया आदिवासी मोहल्ला मे पहुंची जहाँ मुखविर के बताये हुलिये का एक व्यक्ति खडा दिखा, जो पुलिस को देखकर भागने लगा।

जिसे पुलिस टीम द्वारा घेरकर पकडा नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम तिलुआ पुत्र रामलाल जाटव उम्र 27 साल निवासी ग्राम इचौनिया का होना बताया जिसे माननीय न्यायालय से जारी स्थाई वारंट से अवगत कराकर समक्ष पंचान विधि प्रक्रिया का पालन करते हुये गिरफ्तार किया गया है । उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी रन्नौद अरविन्द सिंह चौहान,ऊधम सिंह भिलाला, वकील गुर्जर ,दीपक सिंह तोमर,मंजीत मलिक ,गोरेसिंह जादोन , राजवीर पवैया की सराहनीय भूमिका रही ।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *