4 लाख की बकाया राशि पर कनेक्शन काटने गए बिजली कर्मचारी की जमकर मारपीट,पुलिस ने FIR नहीं की, कर्मचारी हडताल पर

शिवपुरी। खबर जिले के सिरसौद थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां बीते रोज एक उपभोक्ता पर 4 लाख रूपए की बकाया राशि को बसूलने गई टीम पर उपभोक्ता ने हमला बोल दिया। आरोपी ने लाईनमैन को पटककर जमकर मारपीट की है। इस मामले की शिकायत करने जब लाईनमैन सिरसौद थाने पहुंचा तो वहां भी पुलिस ने लाईनमैन को भगा दिया। जिसके चलते अब उसके सभी साथी हडताल पर चले गए। और आज उन्होंने काम बंद कर दिया है।
जानकारी के अनुसार धारा सिंह पुत्र वनवारी लाल खटीक ने बताया है कि वह बिजली विभाग का कर्मचारी है और कल वह रातीकरार गांव में उपभोक्ता पर 4 लाख रूपए का बिजली का बिल बकाया होने के चलते लाईन काटने को लेकर ट्रासंफार्मर पर चढा था। तभी आरोपी दाउराम पुत्र चरण सिंह,गिर्राज रावत पुत्र चरण सिंह आए और उसे जवरन नीचे उतारकर विजली विभाग के कर्मचारी की जमकर मारपीट कर दी।
जिसके चलते उसके कपडे तक फाड डाले। इस मामले में पीडित कर्मचारी थाने पहुंचे तो पुलिस ने भी उन्हें हडकाते हुए भगा दिया। जिसके चलते बिजली विभाग के कर्मचारी एकजुट होकर अपने कार्यालय के बाहर एकत्रित हो गए और उन्होंने काम बंद कर दिया। जिसके चलते मौके पर एई और जेई पहुंचे और वह एकजुट होकर सिरसौद थाने पहुंचे। जहां खबर लिखे जाने तक पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज नहीें की है।