मेडीकल स्टोर की नौकरी छोडकर खुद की दुकान खोलने सामान लेकर आ रहा था राकेश धाकड,स्कूटी को CAR ने उडा दिया, मौत

शिवपुरी। खबर शहर के सिटी कोतवाली क्षेत्र के बडौदी फॉरेस्ट चौकी क्षेत्र से आ रही है। जहां बीती रात्रि एक तेज रफ्तार कार ने एक स्कूटी सबार युवक को रौंद दिया। जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को उपचार के लिए मेडीकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। उसकी गंभीर हालात को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे ग्वालियर रैफर कर दिया था। जहां युवक ने रास्ते में ही दम तोड दिया। इस मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और लाश को पीएम के लिए भिजवाया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार राकेश धाकड निवासी भदरौनी पहले मेडीकल स्टोर की दुकान पर शिवपुरी में काम करता था। परंतु उसके बाद उसने अपना खुद का व्यापार शुरू करने के लिए बैराड में आटो पार्ट्स की दुकान खोलने की तैयारी की। इस दुकान में सामान लेने के लिए वह अपने दोस्त सुरेन्द्र धाकड के साथ लोडिंग से पार्ट्स का सामान लेने कोलारस गया हुआ था। सुरेन्द्र लोडिंग से गया था जबकि राकेश पीछे से स्कूटी से आ रहा था।
तभी बडौदी फॉरेस्ट चौकी के पार उसकी स्कूटी क्रमांक MP33M8744 में एक कार क्रमांक MP36 C 3393 ने टक्कर मार दी थी। राकेश को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। लेकिन उसे ग्वालियर रैफर कर दिया था। जहां रास्ते में राकेश ने दमतोड़ दिया था। कोतवाली पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।